महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे परियोजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन
रुद्रप्रयाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे परियोजना के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नदी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों का उत्सव जीवन की समग्रता का उत्सव है। हमारा शरीर पंचतत्वों से निर्मित है, जिसमें जल का अत्यधिक महत्व है, इसलिए प्राणदायिनी नदियों सहित सभी जल स्रोतों के संरक्षण के लिए हमें कृत संकल्पित होना चाहिए। कार्यक्रम के तहत नमामि गंगे टीम एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से विजयनगर, अगस्त्यमुनि होते हुए स्नानघाट तक स्वच्छता एवं जनजागरूकता रैली भी निकाली। रैली को प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने तख्ती एवं विभिन्न नारों के माध्यम से जनता को जागरूक किया तथा मंदाकिनी घाट पर पहुंचकर वृहद स्तर पर गीले एवं सूखे कूड़े का निस्तारण करते हुए स्वच्छता अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया। नदी उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पेंटिंगध्पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पेंटिंग पोस्टर में अनीशा टम्टा (बीए तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, सचिन (बीएससी प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान, नेहा रावत (बीएड प्रथम वर्ष) एवं प्रिया नेगी (बीए तृतीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में प्रतियोगिता में नितिन (बीएड प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, शालिनी (बीएससी प्रथम वर्ष) एवं अंकित राज (बीएड प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं रवीना (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ पूनम भूषण, डॉ आबिदा, डॉ अंजना फस्र्वाण एवं डॉ ममता भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. केपी चमोली एवं सदस्य डॉ शशिबाला पंवार ने संयुक्त रूप से किया।
