मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर चल रहा अभियान,
निर्वाचन विभाग स्कूल, काॅलेज, पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में बता रहा लोकतांत्रिक मूल्य,
जागरूक मतदाता बनने की लोगों को दिलाई शपथ,
रुद्रप्रयाग। लोकतंत्र को मजबूत करने और जन-जन में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जनपद में निर्वाचन विभाग सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जनपद के स्कूलों, कॉलेज, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ जागरूकता अभियान के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही जागरूक मतदाता बनने की शपथ भी लोगों को दिलाई जा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के तहत जनपद के स्कूल-कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है।
राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, रतूड़ा, त्रिजुगीनारायण, नारायणकोटी, चोपड़ा, चोपता समेत कई स्कूलों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान के प्रति छात्रों को जागरूक किया। वहीं स्कूल- कॉलेजों में पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पहली बार मतदान करने जा रहे छात्रों को ईवीएम वीवीपैड का प्रदर्शन एवं इस्तेमाल करने की विधि बतायी जा रही है। वहीं नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनमानस को ईवीएम वीवीपैड का प्रदर्शन एवं इस्तेमाल करने की विधि बतायी जा रही है। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए जनपद में जागरूकता रथ भी संचालित हो रहे हैं जो गाँव-गाँव जाकर लोगों को मतदान का प्रयोग जरूर करने का आह्वान कर रहे हैं।