स्वस्थ शरीर के लिए मोटा अनाज का सेवन जरूरी
मिलेट महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों प्रतियोगिता का आयोजन
रुद्रप्रयाग। मिलेट महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में मोटा अनाज की उपयोगिता को लेकर तमाम प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के संयुक्त निदेशक पीके बिष्ट की ओर से मोटा अनाज के संबंध में जागरूकता को लेकर विद्यालय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गये हैं, जिसके तहत मोटा अनाज इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मिलेट महोत्सव के तहत जिले के कन्या जूनियर हाईस्कूल बसुकेदार, राइंका किमाणा दानकोट, अतुल माॅडल स्कूल तिलवाड़ा सहित विभिन्न स्कूलों में रैली, भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए मोटा अनाज की उपयोगिता एवं उत्पादन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मिलेट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने मोटा अनाज की उपयोगिता पर छात्र-छात्राओं को अनेकों जानकारियों दी और मोटे अनाज की उपयोगिता, पैदावार एवं विपणन पर चर्चा परिचर्चा की। विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मिलेट की उपयोगिता का संदेश दिया। साथ ही मोटे अनाज का मानव स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी।





