मुख्य न्यायाधीश ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड हाईकोर्ट जस्टिस रितु बाहरी गुरुवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों को केदारनाथ धाम पहुंची। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की और विश्व एवं जन कल्याण की कामना की।
एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंची जस्टिस रितु बाहरी का जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत किया। केदारनाथ पहुंचने पर जस्टिस रितु तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिली। इसके बाद बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की भूमि में आकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। यहां आकर मन को अपार शांति की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम स्वर्ग के समान है।