ब्लाॅक प्रमुख ने किए कृषकों को पावर वीडर वितरित
काश्तकारों के खराब पावर टिलरों की कृषि विभाग करेगा मरम्मत
जिला योजना मद से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि उपकरण
जखोली। किसानों को खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग ने जखोली में काश्तकारों को पावर वीडर वितरित किए। सोमवार को ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने किसानों को पावर वीडर वितरित करते हुए कहा कि काश्तकारों को जो कृषि उपकरण कृषि विभाग वितरित कर रहा है। उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी कृषि विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि काश्तकारों के खराब पावर टिलरों की मरम्मत का बीड़ा भी कृषि विभाग उठा रहा है। ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि कृषकों को जिला योजना मद से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को सब्सिडी दर पर पावर टिलर उपलब्ध करने का उद्देश्य यह है कि हर छोटे किसानों को खेतों की जुताई में परेशानी न हो और गांवों में हर छोटे किसान आसानी से खेतों में जुताई कर सके। उन्होंने कहा कि पावर टिलर की देख-रेख और मरम्मत के लिए भी कृषि विभाग किसानों की पूरी मदद करेगा। इस अवसर पर विभाग की ओर से आरती देवी, जीत सिंह राणा, मुकेश भट्ट, सुनीता राणा, हरीश जोशी व सुनीता देवी को पावर टिलर वितरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भंडारी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, कपूर पंवार, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी, प्रकाश राणा आदि मौजूद थे।
