अगस्त्यमुनि में दस नवीन बच्चों का मनाया गया जन्मोत्सव
रुद्रप्रयाग। बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में ब्लाक अगस्त्यमुनि के सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 नवीन जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।



बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि शैली प्रजापति ने बताया कि नवीन जन्मी बालिकाओं अयांशा, प्रिया, प्रियाजल, काजल, अंजना, अनन्या, अल्का, दिव्यांशी, पीयूषी व दिव्यांशी का जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही सभी नवीन जन्मी बालिकाओं को उपहार पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, हेल्पलाइन नंबर व विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर पुष्पा खत्री, सुमनलता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि मौजूद रहे।



