अंशुमन ने किया केदारघाटी का नाम रोशन।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अंशुमन सेमवाल ने प्राप्त किए 94.2 अंक।
रुद्रप्रयाग। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट तथा हाई स्कूल की परीक्षा में डॉ जैक्स बीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 की आस्था शुक्ला ने 95.2 अंक लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में अंशुमन सेमवाल ने 94.2 अंक हासिल कर विद्यालय तथा क्षेत्रवासियों का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक लखपत सिंह राणा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का जहां परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। वही 90% विद्यार्थियों के अंक 80% से अधिक रहे।
