समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को लेकर एडीएम ने दिशा-निर्देश
रुद्रप्रयाग। आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के अंतर्गत लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी ने बैठक आयोजित की। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए संबंधित विभाग एवं संस्थाओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा पांच केंद्रों में आयोजित की जानी है, जिसमें 1307 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एकल सत्र में पूर्वाहन प्रातः 11 बजे से अपराहन एक बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी संस्थाओं एवं विभागों को परीक्षा आयोजित करने को लेकर अनिवार्य नियम कानून का पालन भी संवेदनशीलता से करने की निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, सीओ विमल रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खुशवंत सिंह चौहान, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से विजयपाल सिंह कंडारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग राजवीर सिंह भदौरिया, डॉ गार्गी नैनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।