अपर पुलिस महानिदेशक ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
112 पर प्राप्त होने वाली कॉल्स का रिस्पांस दर बढ़ाने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग। अपर पुलिस महानिदेशक, संचार एवं सतर्कता वी मुरुगेशन ने जनपद रुद्रप्रयाग के पुलिस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 112 पर प्राप्त होने वाली कॉल्स का रिस्पांस दर बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक, संचार एवं सतर्कता वी मुरुगेशन ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थित सीसीटीवी कैमरों, जिला नियंत्रण कक्ष व डायल 112 के कार्यों की जानकारी ली। जनपद के संचार कार्यालय में नियुक्त स्टाफ एवं उनके कर्तव्यों की जानकारी भी ली। डायल 112 पर प्राप्त होने वाली कॉल्स के अधिकतम व न्यूनतम रिस्पांस की जानकारी ली। रिस्पांस दर को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। पुलिस संचार शाखा में नियुक्त स्टाफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने व प्राप्त होने वाली सूचनाओं को त्वरित गति से आदान-प्रदान करने के निर्देश भी दिए। जनपद के रिपीटर केन्द्र कार्तिक स्वामी की जानकारी में बताया कि आगामी समय में वह स्वयं रिपीटर केन्द्र का भी निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, सीओ ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, निरीक्षक पुलिस दूरंचार अनुराधा डबराल समेत कई कई कार्मिक उपस्थित थे।