खुदेड़ गीत में 78 वर्षीय रूकमणी देवी ने पाया पहला स्थान
न्याय पंचायत ल्वारा में मांगल एवं खुदेड़ गीत प्रतियोगिता का आयोजन
रुद्रप्रयाग। न्याय पंचायत ल्वारा के तालतोली में मांगलिक गीत व खुदेड़ गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर कुल छः टीमों ने प्रतिभाग किया।

मांगलिक गीत प्रतियोगिता में लमगौंडी की टीम प्रथम, देवली भणिग्राम की टीम द्वितीय तथा फली पसालत की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार खुदेड़ गीत प्रतियोगिता में 78 वर्षीय रुकमणी देवी प्रथम, तमन्ना बगवाड़ी द्वितीय तथा आरती देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मांगलिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 3500, 2500 व 1500 रुपये नगद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा खुदेड़ गीत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1500, 1000 व 500 रुपये नगद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज रावत, जिपंस गणेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष बगवाड़ी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीरेन्द्र असवाल, महेंद्र पोस्ती, मीनाक्षी, दुलारी, मनोरमा, चेतना, भारती समेत कई महिलाएं मौजूद थे।
