श्रीनगर नगर निगम को चाहिए बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य निरीक्षक
एक स्वास्थ्य निरीक्षक के चलते नहीं हो पा रही सही मॉनिटरिंग
जगह-जगह दिनभर भरे है कूड़ेदान
स्वास्थ्य मंत्री से लगाई लोगों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती की मांग
श्रीनगर। श्रीनगर नगर निगम में सफाई व्यवस्था ढ़र्रे पर नहीं आ पा रही है। यहां मात्र एक ही स्वास्थ्य निरीक्षक तैनात है, जबकि यहां नगर निगम बनने के बाद चार से अधिक स्वास्थ्य निरीक्षक होने चाहिए। लम्बे समय से नगरपालिका से तैनात स्वास्थ्य निरीक्षक ही नगर निगम बनने का कार्य देख रहा है। ऐसे में यहां सफाई व्यवस्था पूर्ण तरह से गड़बड़ा रखी है। श्रीकोट सहित कई स्थानों पर कूड़े के ढ़ेर दिनभर लगे होते है, लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा किसी भी प्रकार की चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है। जिस कारण सफाई व्यवस्था ठीक नही हो पा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से नगर निगम श्रीनगर में जल्द दो या तीन सफाई निरीक्षकों की तैनाती करने की मांग की है, ताकि शहर में लगातार सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग होती रहे। श्रीकोट क्षेत्र के निवर्तमान सभासद विभोर बहुगुणा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीकोट में कूड़ेदानों के दिन भरे होने का मुद्दा उठाया था, किंतु इसके बाद भी कूड़ेदान दिनभर भरे रहते है। लोगों का कहना है कि स्वच्छता को लेकर नगर निगम की टीम बडे-बडे सेमिनारों से प्रशिक्षण लेकर आ गयी हो, किंतु यहां सेमिनारों से लिया गया प्रशिक्षण फिर भी काम नहीं आ पा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई जा रही है। सार्वजनिक पार्को से लेकर स्थानीय बाजार में फैली गंदगी की समस्या सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उठाई जाती रही है। लोगों ने जल्द यहां अतिरिक्त स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर बन सके।