गुलदार से निजात दिलाने के लिए वन विभाग जल्द करे कार्यवाही- तीरथ
गढ़वाल सांसद ढिकवाल गांव पहुंचे, दी सांत्वना
श्रीनगर। प्रदेश के पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने खिर्सू ब्लॉक के ढिकवालगांव पहुंचकर गुलदार के हमले की शिकार हुई मासूम बालिका के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा दुख है कि इस तरह की घटना ढिकवालगांव में हुई है। सांसद ने परिजनों और ग्रामीणों का आश्वस्त किया है, कि जल्द ही गुलदार से वन विभाग की टीम निजात दिलायेगी। इसके लिए वन विभाग के अफसरों को मौके पर पहले ही निर्देश दिये जा चुके है। गढ़वाल सांसद ने कहा कि जहां-जहां गुलदार के आंतक की खबर मिलती है, वहां वन विभाग मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाने के साथ लोगों की सुरक्षा के इंतेजाम करे। कहा कि वन विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
ढिकवाल गांव में पानी ना आने की शिकायत पर गढ़वाल सांसद ने जल संस्थान के अधिकारियों को फोन कर तत्काल पानी की व्यवस्था सुचारूकरने के निर्देश भी दिये।