बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला यात्रा के दर्शन के लिए उमड़े कमलेश्वर मंदिर में श्रद्धालु
बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की पूजा-अर्चना के बाद आगे के लिए रवाना हुई यात्रा
पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में यात्रा श्रीनगर पड़ाव पहुंची
श्रीनगर। प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला 29 दिनों की यात्रा के दौरान शनिवार देर सांय श्रीनगर पहुंची। सिद्धपीठ धारी देवी के दर्शन के बाद श्रीकोट व श्रीनगर आदि स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। रात्रि प्रवास भगवान कमलेश्वर महादेव में करने के बाद रविवार सुबह पूजा-अर्चना और लोगों को आशीवार्द देते हुए डोली अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई। भगवान कमलेश्वर महादेव के मंहत आशुतोष पुरी महाराज ने यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड को तीर्थाटन प्रदेश बनाने की मुहिम सराहनीय है।

श्रीनगर कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला डोली पहुंचने पर श्रीनगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के पूर्व शिक्षा एवं पेयजल मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीनगर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से जो मुहिम चलाई गई, उस मुहिम पर पूरा प्रदेश सफल हो और सभी के जीवन में सुख-शांति रहे यहीं कामना प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला से करते है। यात्रा का समापन गंगा दशहरा के दिन टिहरी के घनसाली ब्लाक के हिन्दाव पट्टी के विशोन पर्वत पर समारोहपूर्वक होता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रुप सिंह बजियाला, एलपी नैथाणी, कुंवर सिंह राणा,रघुवीर सिंह नेगी पश्वा जगदी, हुकम सिंह कैंतुरा, उदयराम चमोली पुरोहित, डोली वाहक मनोज राणा, परमवीर सिंह पवार, भगवान सिंह चौहान,महावीर सिंह राणा ढोल वादक श्यामलाल और धनी लाल, वीरेन्द्र सिंह नेगी, प्रो. बीपी नैथानी, लाल सिंह नेगी, रघुवीर भंडारी, मोहनानंद डोभाल, उत्तम असवाल, लाल सिंह नेगी, सचिन, रामलाल नौटियाल वीरेन्द्र राणा, सरोप सिंह मेहरा, अभिषेक, आरव, विनय भट्ट, मेजर राजेन्द्र रावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।









