कार्यक्रमों में युवाओं की होती है महत्वपूर्ण भूमिका: प्रो नेगी
पुरस्कार वितरण के साथ महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्वच्छता पखवाड़ा संपंन
अगस्त्यमुनि। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़े का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने कहा कि युवाओं में यदि दृढ़ता एवं मेहनत करने की भावना हो तो कोई भी आयोजन सफल हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ केपी चमोली ने मंच संचालन करते हुए बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे व अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ 16 मार्च को हुआ था। इन 15 दिनों में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई गोष्ठियो का आयोजन किया गया। जिसमें न केवल विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया, बल्कि जनप्रतिनिधियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिला। कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा समाज में अपनी सहभागिता निभाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश की भविष्य निर्माता होती है। इस अवसर पर शिक्षा संकाय, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम के विषय में अपने अनुभव साझा किए गए और ऐसे ही कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए गए। स्चच्छता पखवाड़े के समापन पर विभिन्न गतिविधियों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले समस्त विजयी छात्रों को प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी, डॉ हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ अंजना फर्स्वाण, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ दीप्ति राणा ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण किए।
