अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में लोक गीत, लोकनृत्य एवं एकांकी नाट प्रतियोगिता का आयोजन
50 से अधिक महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग
रुद्रप्रयाग। समानता, स्वतंत्रता एवं बन्धुत्व की अवधारणा को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित युवा महोत्सव में ब्लाॅक की 50 से अधिक महिला मंगल दलों ने लोकगीत, लोकनृत्य तथा एकांकी नाटक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं।

महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि युवा महोत्सव का उद्देश्य हमारी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए होना चाहिए। यह महोत्सव आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर प्रदान करता है। इसका लाभ उठायें और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायें। कहा कि वे भी अपने स्तर से लोक संस्कृति के सरंक्षण को लेकर मांगल एवं खुदेड़ गीतों की प्रतियोगितायें आयोजित करा रहे हैं। जिसमें ग्रामीण महिलायें न केवल बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रही हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन भी कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी ने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में कामयाबी का शिखर प्राप्त कर रही हैं। युवा महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम को ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, कनिष्ठ प्रमुख्य शशि नेगी, युवा समिति के जिलाध्यक्ष पंकज भारती आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा कल्याण विभाग विभाग के ब्लाॅक समन्वयक मनोज बजरियाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, बांसुरी, तबला, वाद तथा शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। विजेता टीमों को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। संचालन डीपीओ दलीप तिनसोला ने किया। युवा महोत्सव में हुई लोकनृत्य प्रतियोगिता में महिला मंगल दल जहंगी की टीम प्रथम, भणज द्वितीय, नारी तृतीय, बष्टी चतुथ एवं कंडारा पांचवे स्थान पर रही। वहीं लोकगीत में महिला मंगल दल जहंगी, डुंगरी व क्यूंजा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लोक गायक सुमान सिंह रौथाण, रागनी नेगी तथा प्रीति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाईं, विधायक प्रतिनिधि ताजवर खत्री, पूर्व क्षेपंस माधुरी नेगी, दीपक रावत, मनवर नेगी, अनूप रड़वाल मौजूद रहे।
