गूगल मीट में 29 तक आवश्यक अपलोड करें योजनाओं की जानकारी: सौरभ
डीएम की अध्यक्षता में 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक
रुद्रप्रयाग। जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं क्रियाकलापों तथा परिसंपत्तियों का विवरण की जानकारी गूगल शीट में अपलोड करने के लिए जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सतत् विकास एवं 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनके अधीन परिसंपत्तियों का विवरण शासन के निर्देशों के अनुपालन में गूगल शीट में 29 सितंबर तक अनिवार्य रूप से संबंधित विभागों से संबंधित जानकारी को अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इसमें किसी भी दशा में कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कोई दुविधा एवं परेशानी हो तो इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से संपर्क कर अपनी दुविधा एवं परेशानी का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनका विवरण एवं उनके अधीन जो भी परिसंपत्तियां हैं उस स्थान एवं क्षेत्र का नाम जहां पर संपत्ति अवस्थित है का पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा इसके साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े विभागों द्वारा गड्ढा मुक्त किए गए सड़कों का विवरण भी किमी में डाटा फीड कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधीन जो भी जो स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य, उपकेंद्रों का भी विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने सरकारी परिसंपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के साथ ही अनाधिकृत कब्जा हटाने, मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को भी लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही को कहा। इस तरह जनपद के लिए 30 सूत्रीय कार्यक्रम में पार्किंग के विकास कार्य में उपलब्धि, शहरी क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं के संचरण पर अंकुश, पशु शरणालय की स्थापना व उसका संचालन सहित ग्रामीण अंचलों में औद्योनिकी व खाद्य प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई की परियोजनाओं की स्थापना, नदी संरक्षण व चैक डैम निर्माण, जनता की सुविधा व जन समस्या के समाधान, विभागों में ई-ऑफिस के संचालन, प्रमुख मार्गों के किनारे प्लास्टिक व अन्य कूड़ा हटाए जाने विषयक, सरकारी परिसंपत्तियों के सर्वोत्तम उपयोग, आयुष विद्या को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में उपलब्धि, विभिन्न परियोजनाओं को उन्नत्ति पोर्टल पर अपलोड करने, सौर ऊर्जा के बेहतर व वैकल्पिक प्रयोग करने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकरी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, अग्रणी बैंक प्रबंधक चतर सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल, अगस्त्यमुनि कैलाश सिंह पटवाल, केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
