मोटरमार्ग निर्माण से बांगर की दो पटिट्यों को मिलेगा लाभ
बधाणीताल से छेनागाड़ मोटरमार्ग के प्रथम चरण की मिली वित्तीय स्वीकृति
9 किमी लम्बे सड़क मार्ग निर्माण से कई गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क की स्वीकृति मिलने पर दी क्षेत्र वासियों को बधाई
रुद्र्रप्रयाग। विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत बधाणीताल से छेनागाड़ मोटरमार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है। राज्य योजना के अंतर्गत 9 किमी लंबे इस मोटरमार्ग के लिए प्रथम चरण में 9.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
बता दें कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रही थी। स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी मोटरमार्ग की स्वीकृति को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे।

सड़क की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बांगर की जनता पूर्वी बांगर और पश्चिमी बांगर को जोड़ने की मांग कर रही थी, लेकिन लंबे समय से वन स्वीकृति में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही थी। अब सड़क के एलाइनमेंट एवं उसकी चौड़ाई को कुछ परिवर्तित किया गया है। जिससे अब प्रथम चरण की सर्वे और अन्य औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात सड़क की वन स्वीकृति प्रदान करने के लिए कार्यवाही की जाएगी। आने वाले समय में जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे दोनों बांगर पट्टियां आपस में जुड़ जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसीर बधाणीताल मोटर मार्ग के हॉटमिक्स की भी जल्द कार्य प्रारंभ होगा। 27 करोड़ की लागत से इस सड़क को हॉटमिक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरन्तर उस दिशा में कार्य चल रहे है।
