नौ पेटी अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
अब तक पुलिस कर चुकी है साढ़े आठ लाख की शराब बरामद
रुद्रप्रयाग। जनपद में नौ पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं यात्रा काल में अब तक लगभग साढ़े आठ लाख रुपए मूल्य की 1304 बोतल शराब की बरामद की जा चुकी है।

जनपद पुलिस शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस चेकिंग अभियान के तहत शराब बरामद कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि सदानंद पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मारुति वैगन आर कार से 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने करण सिंह निवासी ग्राम सिलवाड़ी जखोली एवं सूरवीर सिंह, निवासी घंघासू बसुकेदार को गिरफ्तार उनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन वाहन को सीज किया गया। यात्रा काल में अब तक जनपद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 मुकदमों में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग साढे 8 लाख की 1304 बोतल शराब की बरामदगी की। एसएचओ पोखिरयाल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान निरन्तर जारी है। पुलिस टीम में एसएचओ सदानन्द पोखरियाल, एसआई ललित मोहन भट्ट, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं चालक संतोष सिंह शामिल थे।
