ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार,
हरिद्वार से पकड़े गए एक महिला और एक पुरूष चोर,
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय स्थित जय बद्री केदार ज्वैलर्स की दुकान से कीमती सामान चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल महिला समेत दो लोगों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया।
बता दें कि गत दो सितम्बर को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार स्थित जय बद्री केदार ज्वैलर्स की दुकान से कीमती सामान चोरी हो गया था। जिसके बाद तीन सितम्बर को शिकायतकर्ता पारस वर्मा ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में सामान चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत किया। चोरी के अभियोग से संबंधित दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विशाखा भदाणे के दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से गठित टीम ने निरंतर सुरागरसी-पतारसी व दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार को कलियर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया। चोरी की घटना के आरोपी साजिद पुत्र सलीम निवासी म0नं0 584 कैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश एवं रुकसाना पत्नी जाहिद, निवासी म0नं0 185 एकैला देहात थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के कब्जे से चोरी किए गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई। चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर को बरामद कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया। दोनांे आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूरज कंडारी, चौकी प्रभारी दुर्गाधार, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह एवं महिला आरक्षी तनुजा शामिल है।