त्रियुगीनारायण और अंतिम गांव तोषी का संपर्क कटा
भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग ध्वस्त
रुद्रप्रयाग। भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग त्रियुगीनारायण से आधा किमी पहले टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मार्ग बंद होने से त्रियुगीनारायण और अंतिम गांव तोषी का संपर्क कट गया है। मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद होने के भक्त त्रियुगीनारायण दर्शनों को नहीं जा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शीघ्र मोटरमार्ग खोलने की मांग की है।

गत रविवार रात्रि हुई भारी बारिश से त्रियुगीनारायण से आधा किमी पहले गदेरे का पानी बढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग लगभग दो मीटर मार्ग पूरी बह गया है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मार्ग बंद होने से कई यात्री वाहन त्रियुगीनारायण में फंसे हैं। स्थानीय निवासी महेंद्र सेमवाल ने बताया कि मार्ग वास आउट होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग के साथ ही प्रशासन को सूचना देने के बाद भी समय पर मार्ग खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। वहीं सावन के पहले सोमवार को त्रियुगीनारायण में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग पैदल ही सफल करने को मजबूर हैं। मार्ग बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है।
