संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया वृक्षारोपण
कहा, सरकार नहीं कर सकती संयुक्त मोर्चा की मांग को अनदेखा
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सिंधवाल, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष महिला रश्मि गौड़ एवं गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को अनदेखा नहीं कर सकती है।

उत्तराखंड में विगत 4 वर्षों से यह संघर्ष निरंतर चल रहा है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर सरकारें बन चुकी हैं। इसके बावजूद भी यदि उत्तराखंड में इस मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो निश्चित रूप से यहां भी सत्ता परिवर्तन करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगें। क्योंकि उत्तराखंड के समस्त शिक्षक वर्ग कर्मचारी वर्ग अधिकारी वर्ग हर अवसर पर अपनी सेवा को देते रहे हैं और इस वृक्षारोपण जैसे महान कार्य को करके भी सरकार को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चेता रहे हैं। जिला संरक्षक शंकर भट्ट, जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण, अंकुश नौटियाल, अंकित रावत, नीलम बिष्ट, शशि बिष्ट, अतुल शाह, उमेश गार्ग्य, संदीप रावत दुर्गा प्रसाद भट्ट, देवेश देवशाली, प्रवीण घिल्ड़ियाल, कमल सिंह, अजय भट्ट, गिरिजेश सेमवाल आदि सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी लोगों का आह्वान किया। शिक्षक संघ से विक्रम झिंकवान, आलोक रौथाण, दिनेश भट्ट, शीशपाल पंवार ने संघर्ष की सराहना की। ललिता रौतेला, कुसुम भट्ट, दीपक नेगी, विमला राणा, सूर्या गोस्वामी, मुकेश कुमार, पुष्पेंद्र राणा, स्वरूप सिंह सहित अन्य ने भारी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।