जउमा विद्यालय गोरणाधार के प्रधानाचार्य ने पेश की मिसाल
माह जून का वेतन स्कूल को किया समर्पित, छात्रों के लिए फर्नीचर कराया उपलब्ध
रुद्रप्रयाग। समाज में आज भी ऐसे शिक्षक मौजूद हैं, जो छात्रों के भविष्य के साथ ही उनकी आवश्यक सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा करते हैं। इनमें ही एक जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरणाधार डंगवाल गांव के प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह हैं, जिन्होंने अपने जून माह के वेतन से विद्यालय को फर्नीचर टेबल व कुर्सी समर्पित किया है। इससे स्कूली छात्रों को जहां अच्छा माहौल मिल पायेगा, वहीं अभिभावकों ने भी खुशी जताई है।

बता दें कि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरणाधार डंगवाल गांव के प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह समय-समय पर छात्रहितों के लिए कार्य करते रहते हैं। विद्यालय के गरीब व मेधावी छात्रों को ड्रेस, फीस सहित अन्य कई प्रकार की सहायता उन्होंने की है। अब प्रधानाध्यापक ने माह जून का वेतन स्कूल के लिए समर्पित किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में बैठने के लिए टेबल व कुर्सी भेंट की है। उनके इस कदम की स्थानीय जनता एवं अभिभावकों ने जहां सराहना की है, वहीं अन्य शिक्षकों के लिए प्रधानाध्यापक ने मिसाल पेश की है। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के इस कदम को स्कूल के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रगति के लिए आवश्यक कदम बताया। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के गरीब व मेधावी छात्रों के लिए ड्रेस, फीस सहित अन्य सहायता भी की जाती है। उनके इस पहल का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रबंधक संतोष रावत, अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रबंधक विजयपाल रावत, चन्द्रप्रकाश गौड़, वर्तमान प्रधान पुरूषोत्तम लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रावत सहित विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है।
