परिजनों से बिछड़ी 4 साल की बच्ची को पुलिस ने मिलाया
बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के दौरान परिजनों से बिछड़ी चार साल की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजन के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई होशियारपुर पंजाब निवासी 4 वर्षीय बालिका कृतिका के उसके परिजनों ने कंडी के माध्यम से भेजा था। पैदल मार्ग पर भीमबली से लिनचोली के बीच की कठिन चढ़ाई वाले क्षेत्र में बालिका के परिजन पीछे छूट गए। अपने परिजनों को न देखकर बालिका जोरों से दहाड़ मारकर रोने लगी। कंडी वाले ने कुछ देर परिजनों का इन्तजार भी किया, पर बालिका रोती रही। इस बीच कंडी वाला बालिका को लेकर चैकी लिनचोली पहुंचा और सारी बात बताई। चैकी लिनचोली पर नियुक्त महिला आरक्षी ने बालिका को ढांढस बंधाया और बताया कि उसके मां पिता थोड़ी देर में आएंगे।
लिनचोली की तरफ आ रहे श्रद्धालुओं से बालिका के बारे में पूछा गया। कुछ देर में पूछताछ में बालिका के ताऊ मिले, जिसको लेकर पुलिस जवान पुलिस चैकी ले गए। जिनको देखकर बालिका खुश हो गई। पुलिस ने बालिका को उसके ताऊ के सुपुर्द किया। साथ ही हिदायत दी कि अपने बच्चों को अपने साथ ले जाकर उन पर नजर रखें। बालिका के ताऊ महेश शर्मा ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
