व्यापारियों के अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन ने उठाया सख्त कदम
सड़क पर किये अतिक्रमण को नहीं हटाने पर होगी चालान की कार्यवाही
अगस्त्यमुनि। सड़क किनारे खड़े वाहनों एवं सड़क पर व्यापारियों के अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पुलिस प्रशासन ने सुगम, सुरक्षित एवं जाम रहित यातायात को लेकर अगस्त्यमुनि में वाहन स्वामियों एवं व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देकर अतिशीघ्र सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर शनिवार से ही चालान काटने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारियों को फुटपाथ से अपना सामान हटाने को कहा, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही नगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े वाहनों को खेल मैदान में पार्किंग के लिए आवंटित जगह पर खड़ा करने को कहा है। ऐसा न होने पर उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल चालान करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में जाम रहित यातायात के लिए पुलिस प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। स्थानीय जनता एवंे व्यापारियों को पूर्व में कई बार कहा जा चुका है कि सड़क किनारे सभी वाहन खेल मैदान में खेड़े हांेगे। जिसके लिए पुलिस ने छुट पुट चालान भी किए थे, मगर देखा जा रहा है कि अधिकांश वाहन अभी भी सड़को पर ही खड़े हैं। इसको अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। ऐसे वाहन चालकों को एक बार पुनः खेल मैदान में पार्किंग के लिए आवंटित स्थान पर अपने वाहन पार्क करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर अब चालान की कार्यवाही तेज की जा रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो क्रेन से वाहन को उठाया जायेगा। जिसका हर्जाना वाहन स्वामियों से लिया जायेगा। देखा जा रहा है कि खेल मैदान में वाहन स्वामी आवंटित जगह के बजाय कहीं पर भी वाहन पार्क कर रहे हैं। ऐसा करने वाले वाहन स्वामियों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बेड़ूबगड़ में ईद के त्यौहार को देखते हुए बैठक आयोजित की तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से मनाने को कहा है। कोई भी समस्या होने पर उन्हें सूचना देने को कहा है।