भेषज संघ ने किया ब्लाॅकों में जड़ी-बूटी पौधों का वितरण
किसानों को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
रुद्रप्रयाग। जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लि ने जनपद के तीनों ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में को 46,925 औषधीय पौधों का वितरण किया। ताकि जनपद में अधिक से अधिक कृषिकरण किया जा सके। साथ ही किसानों को जड़ी-बूटी के प्रति जागरूक कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर भी दिया।

भेषज संघ के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत ने बताया कि हरेला पर्व पर सरकारी जड़ी-बूटी नर्सरी से ब्लाॅक अगस्त्यमुनि की 159 ग्राम पंचायतों में 21,125 पौधे, जखोली ब्लाॅक की 108 ग्राम पंचायतों में 21,600 पौधे एवं ऊखीमठ ब्लाॅक में एक हजार पौधों के साथ ही 3200 पौधे अन्य संस्थाओं को निशुल्क वितरण की है। बताया की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह भेषज नर्सरी का निरीक्षण कर नर्सरी में वृक्षारोपण कर चुकी हैं। इसके अलावा पौध वितरण से पहले सीडीओ एवं जिला उद्यान अधिकारी जड़ी-बूटी नर्सरी का सघन निरीक्षण कर चुके हैं।

भेषज संघ ने हरेला महोत्सव पर विभागीय नीति के अनुसार 46,925 औषधीय पौधों का जनपद में निशुल्क वितरण किए जाने के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने संघ के सराहनीय कार्यों की प्रसंशा है। संघ ने भविष्य में भी इसी प्रकार जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को हरेला पर्व पर हर वर्ष पौधे उपलब्ध कराने का आह्वान किया है, जिससे जनपद में अधिक से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया जा सके। संघ के सचिव बाचस्पति सेमवाल, प्रभारी जयप्रकाश एवं संघ के संचालक मंडल ने बताया कि संघ पिछले कई वर्षो से निशुल्क जड़ी बूटी की पौध वितरण करता आ रहा है। साथ ही किसानों को जड़ी बूटी के कृषिकरण के प्रति जागरूक भी कर रहा है। कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार संघ निशुल्क पौध वितरण करता रहेगा।


