रुद्रप्रयाग। नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालकध्वाहन स्वामी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने दो बजे घोलतीर से डांडाखाल की तरफ जा रही टाटा सूमो नगरासू से लगभग पांच किमी आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन स्वामीध्चालक गजेंद्र लाल (30) पुत्र स्व. बलवीर लाल, निवासी गगोठ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवार विनोद लाल व महावीर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर घोलतीर पुलिस चैकी से टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद से गगोठ गांव में मातम पसरा हुआ है।
फोटो: नगरासू-डांडाखाल मोटरमार्ग पर दुर्घर्टनाग्रस्त वाहन
रोहित डिमरी
संपादक