केदारनाथ धाम में हर दिन चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान
सुलभ व नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र कर रहे श्रद्धालुओं को जागरूक
स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाकर किया जा रहा प्रतियोगिताओं का आयोजन
रुद्रप्रयाग। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़े के तहत जनपद में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, शिक्षण संस्थानों समेत सरकारी एवं निजी संस्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ में स्वच्छता कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज कोटमा के छात्र-छात्राओं ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों के लिए स्कूल की ओर से स्वच्छता पखवाड़े से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। छात्रों ने पोस्टर एवं चित्रकारी के माध्यम से पर्यावरण में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज देड़ा के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया। केदारनाथ घाटी में यात्रा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। केदारनाथ धाम में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी में स्वच्छता अभियान चलाया तथा गंगा घाटों की सफाई की। सुलभ इंटरनेशनल और नगर पंचायत केदारनाथ के सफाई कर्मियों ने पूरी घाटी में अभियान चलाते हुए दर्शनों के लिए पहंुचे श्रद्धालुओं को भी धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया। अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्यावरण मित्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।








