केदारघाटी की सोनाली नेगी ने पास की नेट परीक्षा, क्षेत्र में खुशी की लहर,
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी की सोनाली नेगी के नेट (जेआरएफ) पास करने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि से सोनाली क्षेत्र के युवाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बन चुकी हैं।
अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम सभा पिल्लू निवासी सोनाली नेगी पुत्री हरेन्द्र सिंह नेगी ने नेट (जेआरएफ) की परीक्षा पास की है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बता दें कि सोनाली की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय पिल्लू व इंटरमीडिएड राइंका गणेशनगर से हुई है। इसके अलावा सोनाली ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से स्नातकोत्तर की शिक्षा गोल्ड मेडल के साथ उत्तीर्ण की। वर्तमान में सोनाली ड्राइंग और पेंटिंग से पीएचडी की पढ़ाई कर रही हैं। परिजनों ने बताया कि सोनाली बचपन से होनहार रही है। सोनाली की इस उपलब्धि से बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है। ग्रामीणों ने सोनाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को सोनाली से सीख लेनी चाहिए। वहीं सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कहा कि माता-पिता और गुरुजनों के निरंतर परिश्रम करने की प्ररेणा से ही लक्ष्य हासिल किया है। सोनाली की इस उपलब्धि पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, उपाध्याय सुमंत तिवारी, राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।