पर्स और नगदी पाकर यात्री के चेहरे पर लौटी मुस्कान
केदारनाथ में खोया यात्री का पर्स और 50 हजार की नगदी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर में खोए हुए पर्स एवं 50 हजार की नगदी को पुलिस ने वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया। अपना पर्स व नगदी वापस पाकर यात्री के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

केदारनाथ धाम के गर्भ गृह मे गिरे पर्स को मन्दिर के अन्दर ड्यूटीरत आरक्षी राकेश शुक्ला व स्थानीय तीर्थ पुरोहित ने खोया-पाया केंद्र पर उपलब्ध कराया। खोया-पाया केंद्र से उक्त पर्स के वास्तविक स्वामी की खोजबीन की गई। श्री राम कृष्णन निवासी व्यमार कॉलोनी प्रद्युतदूर खटिया (आंध्र प्रदेश) ने खोया-पाया केंद्र पर पहुंचकर उक्त पर्स को अपना होना बताया। पर्स कं संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत किए गए। जिस पर तस्दीक कर श्रद्धालु का पर्स जिसमें कि 50 हजार की नगदी को सकुशल वापस लौटाया गया। श्रद्धालु ने पुलिस का आभार प्रकट किया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कार्य कर रहा है।
