प्राथमिक शिक्षक संघ ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
डीएम के माध्यम से पीएम और सीएम को भेजा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मनुज गोयल से मुलाकात की। द्वितीय चरण के आंदोलन को लेकर डीएम के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण, जिला मंत्री दिनेश चन्द्र भटट एवं कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बुटोला ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे ज्ञापन में कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे देश में 23 लाख शिक्षकों द्वारा 2005 से पूर्व कार्मिक व शिक्षकों को देय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन को जनपद के शिक्षक भी समर्थन करते है। कहा कि यह आंदोलन पिछले लंबे समय से पूरे देश में चल रहा है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। जिससे देश के कर्मचारी व शिक्षकों में खासा रोष बना हुआ है। कहा कि शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा करने के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल होना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों की इस मांग पर सरकार से सकारात्मक फैसला लेने की मांग की है, ताकि शिक्षकों का भविष्य सुनिश्चित हो सके।
