सड़क किनारे खड़े चौपहिया वाहनों को गुलाबराय मैदान में करें खड़ा: प्रबोध
कस्बा रुद्रप्रयाग की व्यवस्थाओं को लेकर सीओ ने की गोष्ठी
रुद्रप्रयाग। आगामी चारधाम यात्रा अवधि में कस्बा रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्था एवं बाजार की व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका, जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग सहित रेलवे के कार्य व सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व स्थानीय व्यापार मंडल के साथ चर्चा की गई।

इस दौरान यात्रा के चरमकाल में स्थानीय लोगों के सड़क किनारे खड़े चौपहिया वाहनों को गुलाबराय मैदान में खड़ा करने, मोटर वाहन इत्यादि को सही करने वालों के वाहनों को साइड करवाने, दुपहिया वाहनों को बाजार में निर्धारित स्थलों पर खड़ा करवाये जाने के बारे में बताया गया। इस दौरान बाजार में माल वाहक वाहनों के आने व रुकने की समय सीमा पर भी विचार विमर्श हुआ। भारी व निर्माण कार्य से संबंधित वाहनों की समयावधि पर भी चर्चा हुई। बाजार में साफ-सफाई यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं, स्थानीय स्तर पर आम जनमानस के लिए भी वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।






