पी आर फिल्म प्रोडक्शन ने किया समाजसेवी दरमोड़ा को सम्मानित
गढ़गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों से भरी संध्या में थिरके दर्शक
रुद्रप्रयाग। पी आर फिल्म प्रोडक्शन के सौजन्य से आज अगस्त्यमुनि के रामलीला मैदान में केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीआर फिल्म द्वारा गढ़गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों से भरी संध्या का भी आयोजन किया गया जिसका देर सांय तक श्रोताओं ने आनन्द लिया।

पीआर फिल्म के निर्देशक प्रेम सिंह एवं राजेन्द्र भट्ट ने श्री दरमोड़ा को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कहा कि दरमोड़ा विगत कई वर्षों से क्षेत्र में गरीबों एवं असहायों की सेवा में हमेशा अग्रणीय रहे हैं। उन्होंने हंस फाउण्डेशन के साथ मिलकर क्षेत्र की सेवा की है। वहीं सम्मानित होने पर दरमोड़ा ने कहा कि अपने घर में सम्मानित होने पर गर्व होता है। यह सम्मान नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। उन्होंने संकल्प लिया कि इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। श्री दरमोड़ा ने इस अवसर पर भाजपा के विभिन्न नेताओं को सम्मानित भी किया। सम्मान कार्यक्रम के साथ ही गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी की गीत संध्या ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं उद्घोषक गणेश कुकशाल गणी के रसभरे संचालन में चारों धामों की स्तुति से प्रारम्भ हुए गीतों की धारा उत्तराखण्ड की विभिन्न संस्कृतियों को समाहित करते हुए दर्शकों की फरमाइश पर समाप्त हुई। नेगी जी द्वारा बद्री केदारनाथ, गंगोत्री जय जय, जमेनोत्री जय जय ….., हिंवाला देश ह्वलौ त्रजुगी नारायणा …, सुदि ति नि देख्यदीं तै सैणी, सुरक खिड़की खोली …, ठण्डो से ठण्डो मेरा पहाड़ की हवा …, डांडू जा फूल फुलैला …, रूम झूम सी ख्योल्यू तुम्हारी माया मां .., मीना राणा द्वारा जय हो साणेश्वर महादेव से गीतों का शुभारम्भ किया वहीं अनिल बिष्ट द्वारा कै गवें की होली स्या बांद से सभी को आनन्दित किया। फिर जनता की फरमाइश पर चैत की चैत्वाली गीत पर कई युवा थरकने लगे। इससे पूर्व नपं अध्यक्षा श्रीमती अरूणा बेंजवाल एवं पीआर फिल्मके निर्देशक प्रेम सिंह एवं राजेन्द्र भट्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नृत्य निर्देशक अनिल बिष्ट के निर्देशन में अशोक रावत, नीलम, विनोद, वर्षा, अब्बू, साक्षी, सोहन एवं ज्योति ने नृत्य में साथ दिया। जबकि गायन में प्रेमबल्लभ पंत, रोशनी, अभिनव, निशा अरूण एवं ऊषा नेगी ने साथ दिया। साज सज्जा श्रीमती ऊषा नेगी ने तथा व्यवस्था विक्रम रावत ने की। इस मौके पर भारी संख्या में दर्शकों ने श्री नेगी के गीतों का रसास्वादन किया।
