थाना प्रभारी ने सुरक्षा को लेकर किया लोगों को जागरूक
ऊखीमठ क्षेत्र के मनसूना में चलाया जागरूकता अभियान
रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ क्षेत्र के मनसूना में पुलिस ने जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बाहरी लोगों के सत्यापन समेत यातायात नियम एवं साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही लोगों से समय-सयम पर पुलिस को सहयोग देने का आह्वान भी किया गया।
मनसूना में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी ने स्थानीय व्यापार मण्डल, ग्रामीणों एवं ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी की। जिसमें बाहरी बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों इत्यादि का सत्यापन करने, होटलों व होम स्टे में रूकने वाले यात्रियों का विवरण सही से इन्द्राज करने के बारे में बताया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत गौरा शक्ति मॉड्यूल में पंजीकरण करने, उत्तराखण्ड पुलिस एप के फीचर्स का उपयोग करने, नशा मुक्ति अभियान में योगदान देने, नशा तस्करों की सूचना देने, साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों को अपनाने, साइबर अपराधों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के नाम से हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने, अन्जान लोगों से अनावश्यक वार्तालाप न करने तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाने का अनुरोध किया।