आॅनलाइन प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुलिस ने दिया पुरस्कार
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत जनपद में चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान
रुद्रप्रयाग। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस विभाग ने आॅनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जनपद पुलिस विभाग नेे गत 12 जून से 26 जून तक जनपद में वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाकर आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया। अभियान के तहत पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने साथ ही नशे के प्रति भी जागरुक किया गया। इस दौरान ऑनलाइन पोस्टर एवं पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स हर्षवर्धनी सुमन के नेतृत्व में गठित समिति ने प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों सम्मानित किया गया, जिसमें पोस्टरध/पेंटिंग प्रतियोगिता में अमित पडियार प्रथम, दृष्टि राणा द्वितीय, आराध्या गौड़ तृतीय स्थान पर रहा, जबकि निबंध में यशवंत पांडे प्रथम, कनुप्रिया द्वितीय एवं आराध्या गौड़ तृतीय स्थान पर रही। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीओ ने डीएलएड प्रतिभागियों से निकट भविष्य में अपने स्तर से भी छात्र-छात्राओं को जागरुक कर स्वस्थ व सशक्त भारत का निर्माण करने में सहायता प्रदान करने की अपेक्षा की।




