रुद्रप्रयाग। पत्रकार स्वर्गीय चन्द्रप्रकाश भट्ट की 61वें जन्मदिन पर विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजकों ने विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के बीच स्वरचित कविताओं की प्रतियोगिता भी आयोजित की। स्थानीय रामलीला मैदान में वरिष्ठ साहित्यकार एवं से0 नि0 प्रवक्ता चन्द्रशेखर बेंजवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यकम में पत्रकार स्वर्गीय चन्द्रपकाश भट्ट को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने कहा कि स्व0 भट्ट ने ऐसे समय में पत्रकारिता को नया आयाम दिया, जब आज की भांति संचार के साधन उपलब्ध नहीं थे। मन्दाकिनी घाटी के दबे कुचले तथा पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीणों को खुशहाल तथा शक्ति संपंन बनाने अपनी समस्त ऊर्जा लगाने वाले चन्द्रप्रकाश भट्ट एक निर्भीक, समर्पित तथा हर समस्या को प्राथमिकता तथा बेबाकी से उजागर करने वाले पत्रकार थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी गिरीश बेंजवाल ने पत्रकार स्व0 भट्ट के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चन्द्रशेखर बेंजवाल ने कहा कि स्व0 चन्द्रप्रकाश भट्ट चहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अल्पायु में ही अपने जन्म एवं कर्मक्षेत्र में काफी हद तक सफल रहे। इस अवसर पर हुई कविता पाठ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी की नेहा भट्ट प्रथम, गुरूकुल नेशनल स्कूल की अनुष्का द्वितीय तथा राबाइका अगस्त्यमुनि की शहिना तृतीय रही। सीनियर वर्ग में स0वि0मं0 की आराधना प्रथम, राबाइका अगस्त्यमुनि की तनिष्का द्वितीय तथा राइका की आयशा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कवियित्री दमयन्ती भट्ट एवं वेदिका सेमवाल, कवि गिरीश बेंजवाल, अखिलेश नेगी एवं अनूप नेगी ने अपनी कविताओं से नई पीढ़ी के कवियों को मार्गदर्शन भी कराया। कार्यक्रम में स्व0 चन्द्रप्रकाश भट्ट के पुत्र हिमांशु भट्ट, कालिका काण्डपाल, श्रीनन्द जमलोकी, सीएम नैथानी, व्यापार संघ महामंत्री त्रिभुवन नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट, मिलन गुसाईं, लाकेश सजवाण, राकेश पुरोहित, अभिषेक चैहान आदि रहे।
