7 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
एसओजी टीम के अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप
रुद्रप्रयाग। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के साथ ही केदारनाथ यात्रा का भी आगाज होना है। ऐसे में पुलिस की एसओजी टीम निरंतर चेकिंग अभियान चला रही है। जगह-जगह दबिश देकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ की जा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की अवैध सप्लाई करने वाले माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही आगामी दिनों में केदारनाथ यात्रा का भी आगाज होना है। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ावों और लोकसभा चुनाव में घर-घर शराब पहुंचाने को लेकर शराब माफिया भी पूरी कोशिश में जुटे हैं, लेकिन इनके मंशूबों को पुलिस की एसओजी टीम पूरा नहीं होने दे रही है।
क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने पुष्कर सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह राणा निवासी ग्राम क्यूंजा के कब्जे से सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल नम्बर वन व्हिस्की मार्का सहित गिरफ्तार किया। इसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनोज नेगी, आरक्षी अर्जुन, कृष्णानंद सेमवाल, विनय पंवार शामिल थे। सीओ हर्षवर्द्धनी ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध एसओजी टीम का धर पकड़ अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
गैंठाणा में होटल स्वामी से मिली 16 बोतल शराब
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाॅक के पर्यटक स्थल गैंठाणा में एक होटल स्वामी से आबकारी विभाग की टीम ने 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की और संबंधित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देना शुरू कर दिया। ताकि चुनाव के दौरान शराब न परोसी जा सके। मुखबिर की सूचना पर गैंठाणा में कमल सिंह के होटल की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके होटल से 16 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। विभाग ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई। साथ ही आस-पास के लोगों से भी अवैध शराब न बेचने की अपील की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, एसआई राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी, सिपाही किरन सेमवाल एवं शुभम असवाल समेत पीआरडी के जवान उपस्थित थे।