बेंजवाल की पुण्य स्मृति पर उनकी महानता को किया याद
राइंका अगस्त्यमुनि में किया समारोह का आयोजन
अगस्त्यमुनि। आधुनिक अगस्त्यमुनि के निर्माता स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल की 26वीं पुण्य तिथि पर राइंका अगस्त्यमुनि में आयोजित सादे समारोह में उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके द्वारा किए किए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उनकी महानता को याद किया।

समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति संस्था के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने अगस्त्यमुनि के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अगस्त्यमुनि शहर में स्कूल, कालेज, अस्पताल, पशु अस्पताल, विकास खण्ड कार्यालय जैसे संस्थानों की स्थापना के लिए न केवल संघर्ष किया, बल्कि आगे बढ़कर उनके लिए भूमि भी दान की उनके ऐसे ही सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें आज सभी याद करते हैं। स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल के पुत्र हर्षवर्धन बेंजवाल ने कहा कि वे अपने स्वर्गीय पिता के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज के लिए जीने का प्रयास कर रहे हैं। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे कार्य करने वाले विरले लोगों को ही समाज याद करता है और उनके पद्चिह्नों पर चलने का प्रयास करता है। राइंका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे एक ऐसे स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसको अक्षुण्ण रखने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं अतिथियों ने परिसर में लगी स्वर्गीय हरिदत्त बेंजवाल की मूर्ति पर धूप दीप जलाकर एवं माल्यार्पण करते हुए उन्हें भवभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिव सिंह नेगी, दिनेश मलासी, जगदीप बिष्ट, एम पुरसोड़ा, अमरीक कठैत, मंजू सेमवाल, माला राणा, विनोद बर्तवाल, किरन नेगी, रणवीर रावत आदि मौजूद रहे।
