एनएच की लापरवाही ने ली एक व्यक्ति की जान
सोमवार देर रात अगस्त्यमुनि सिल्ली में केदारनाथ हाईवे से खाई में गिरा व्यक्ति
सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां हाईवे की स्थिति बनी है बदहाल
अगस्त्यमुनि। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सिल्ली मोहल्ले के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि को एनएच की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात को एक मोटरसाइकिल सवार टूटी हुई सड़क पर बेरिकेट न होने से सीधे नदी किनारे पत्थरों में गिर गया। रात होने से किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह जब किसी ने नदी में मोटरसाइकिल देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि वहीं पास में एक युवक का शव भी पड़ा है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शव को निकालकर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग भिजवा दिया। मृतक की पहचान नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ उम्र 45 साल निवासी मयकोटी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग आठ बजे अपनी बाइक से मयाली से मयकोटी गांव निवासी नवीन वशिष्ठ, जो दवाई कंपनी में एमआर का कार्य करते थे, काम निपटाकर देर शाम घर लौट रहे थे। अंधेरा होने की वजह से ये अपने रिश्तेदार के घर सिल्ली आ रहे थे कि अचानक सिल्ली के समीप टूटी सड़क पर बेरिकेट न होने से दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है टूटी सड़क से नदी किनारे पत्थरों पर सिर टकराने से उन्हे गहरी चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

देर रात तक घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन दुर्घटना के दौरान मोबाइल टूट जाने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। बता दें पिछले दो माह पूर्व मंदाकिनी नदी के कटाव से आधी सड़क बह जाने से यह स्थान डेंजर जोन बना हुआ है, लेकिन एनएच इसकी सुध नहीं ले रहा। यहां पर सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई है। बेरीकेट, दीवार रखकर यहां इंडीकेशन किया जाना चाहिए था, लेकिन विभाग द्वारा इसमें घोर लापरवाही बरती गई। विभाग की इस लापरवाही ने मोटर साईकिल सवार की जान ले ली। यह डंेजर जोन लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थानीय कार्यालय के एकदम नजदीक ही है।


