स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का धरना सातवें दिन भी जारी
सकारात्मक कार्यवाही होने के बाद ही होगा आंदोलन समाप्त
रुद्रप्रयाग। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार सातवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
गत सात दिसम्बर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के तहत कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया था। सोमवार को भी एनएचएम कर्मियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने एवं आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जो सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है। एनएचएम कर्मी निस्वार्थ भाव के साथ अपनी सेवाओं को दे रहे हैं साथ ही कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के दौरान भी स्वास्थ सेवाओं को सुचारू बनाए हुए हैं। ऐसे में सरकार कर्मचारियों की हितों की लगातार अनदेखी कर रही है जिससे कर्मियों में अब आक्रोश बनता जा रहा है। ऐसे में जिले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंन्टरों सहित इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल, विपिन खन्ना, मुकेश बगवाडी, नागेश्वर बगवाडी, यशवंत राणा, अध्यक्ष हिमांशु नौडियाल समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।
