नंदा राजजात डोली नृत्य ने मोहा दर्शकों का मन
विभिन्न स्कूलों में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन
रुद्रप्रयाग। राइंका कोठगी में आयोजित लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर छात्रों ने स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी, वीरभड़ माधो सिह भण्डारी, नागेन्द्र सकलानी, गढ़वाली झुमेला, नंदा देवी राजजात की डोली नृत्य गीतों पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र पँवार ने कहा हम सबको गर्व होना चाहिए कि उत्तराखण्ड के इस महान बेटे ने अलग पर्वतीय राज्य आंदोलन से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार की बुलन्द आवाज उत्तरप्रदेश विधानसभा मे उठाकर हमे अपने राज्य उत्तराखण्ड दिलाने मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद चन्द्र भट्ट ने कहा कि स्वर्गीय बडोनी के पद चिन्हों पर चलते हुए हम सबको राज्य के विकास मंे योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी को एक सुन्दर गजल के माध्यम से सन्देश दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता विनोद भट्ट, तेजवर नेगी, नीरज पुरोहित, जय प्रकाश चैकियाल,राजेन्द्र प्रसाद,मनमोहन रौथाण समेत शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। वहीं राइंका बावई में स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर छात्रों ने गढ़वाली प्रार्थना, लोकनृत्य, लोकगीत, गढ़वाली झुमैलो, स्वर्गीय बड़ोनी के जीवनी पर भाषण, एकलगीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य धीरेन्द्र बत्र्वाल ने कहा कि हमें ऐसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। तथा इनकी सादगी व उच्च विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश चन्द्र मैठाणी, डीपी चमोला, राजेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, उमेश कुमार समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
