बद्रीनाथ हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, मां और बेटी की मौत
खांकरा-सिरोबगड़ के बीच खाई में गिरी कार
हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था चालक,
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर खांकरा-सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिरने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन चालक घटना से भयभीत होकर बेहोश हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां बाद में उनकी स्थिति सामान्य हुई। सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबंधन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर खाई से दोनों शवों को निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देहरादून जा रही एक कार बद्रीनाथ हाईवे पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना में वाहन चालक 48 वर्षीय महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम कुमड़ी अगस्त्यमुनि पहले ही बाहर आ गए थे। जैसे ही वाहन खाई में गिरने लगा तो वह घटना को देखते ही बेहोश हो गया। जबकि वाहन में सवार 45 वर्षीय मीनाक्षी, 60 वर्षीय कमला देवी सेवानिवृत प्रधानाचार्य की खाई में गिरने से मौत हो गई। दोनों कुमड़ी अगस्त्यमुनि की रहने वाली हैं। मृतकों में चालक की सास एवं पत्नी शामिल है। जबकि चालक शिक्षक है। घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार एवं कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए खाई से दोनों शवों को निकाला गया। पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इधर, घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर चालक ने कार खड़ी की थी, वहां पर ढाल थी। चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिस कारण कार धीरे-धीरे खाई में जा गिरी।





