रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र में वर्षों से बदहाल पड़ी तिलवाडा-सौंराखाल एवं अंथोली-जाखाल-सिलगांव मोटरमार्गो की विधायक भरत सिंह चौधरी ने डामरीकरण/अनुरक्षण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। सडकों का डामरीकरण होने से अब क्षेत्र की लगभग आठ हजार की आबादी को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

शुक्रवार को विधायक भरत सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उक्त दोनों मोटरमार्गों के डामरीकरण/अनुरक्षण शुभारंभ किया। पिछले लंबे समय से इन सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय हुई थी। राज्य योजना में वन टाइम मेन्टेन्स के तहत तिलवाडा-सौंराखाल 31 किमी लम्बा मोटर पर 6.6 करोड़ व अंथोली-जाखाल-सिलगांव 24 किमी लम्बे मोटरमार्ग पर 3.80 करोड़ की लागत से डामरीकरण/अनुरक्षण के कार्य किए जाएंगे। लंबे समय से भरदार क्षेत्र की जनता इन सड़कों के डामरीकरण की मांग कर रही थी, लेकिन सड़कों का डामरीकरण होने से अब भरदार क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा उक्त सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित की गई थी।

अब इन सभी सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। उन्होंने सम्बंधित विभाग को अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य करने को निर्देशित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रीय जनता की डामरीकरण की जो मांग थी, वह अब पूरी हो गई है। अब जनता को बेहतर सड़कें आवाजाही के लिए मिलेगी। वही सड़क डामरीकरण/अनुरक्षण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने विधायक चौधरी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिपंस भारत भूषण भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सेमवाल, कुलवीर रावत, अमित रावत, राजेंद्र डिमरी, मोहन चौहान, शशि नौटियाल, जयेंद्र नेगी, दिलवर राणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थि थी।
