माई की मंडी पैदल मार्ग पर मलबा आने से रास्ता हुआ बंद
स्कूली छात्रों एवं स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतें
जवाड़ी बाईपास से लगातार आ रहे पानी के कारण बस्ती को बना खतरा
रुद्रप्रयाग। बारिश के चलते जनपदवासियों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वार्ड चार माई की मंडी का पैदल मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित होने से राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसके अलावा जवाडी बाईपास सड़क से लगातार आ रहा पानी एवं मलबा उक्त बस्ती के लिए खतरा बन रहा है।

जनपद में हो रही तेज बारिश से जहां गाड़ गदेरे उफान पर आ गए है, वहीं केदारनाथ हाईवे समेत कई लिंक मोटरमार्गो पर मलबा आने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसके साथ ही पैदल मार्गो पर मलबा आनो से लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है। नगर पालिका रुद्रप्रयाग के वार्ड नंबर चार माई की मंडी के लिए जवाड़ी बाईपास खतरा बन गया है। बाईपास से पानी व मलबा आने से दो स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आ गए हैं, जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बस्ती के ऊपर बनी बाईपास सड़क का पूरा पानी बस्ती की ओर आ रहा है, जिस कारण पानी के साथ मलबा भी आ रहा है। जिससे यह मलबा लोगों के घरों में घुस रहा है और बस्ती को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

