लोकगीत में महिला मंगल दल बुरूवा की टीम ने मारी बाजी
ब्लाॅक सभागार में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
एकांकी में स्यांसूगढ़ की टीम ने किया प्रथम स्थान हासिल
रुद्रप्रयाग। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उभारने व महिला मंगल दलों को समाज में अग्रसर करने के उद्देश्य सेयुवा कल्याण विभाग व प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। युवा महोत्सव में लोकगीत में बुरुवा प्रथम व एकांकी में स्यांसूगढ़ ने प्रथम स्थान हासिल किया।
युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रति वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में सभी महिला मंगल दलों व युवक मंगल दलों को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट ने कहा कि युवा महोत्सव में सभी टीमों की प्रस्तुति बेहतरीन रही है। ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महिला को जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में जागरुकता उत्पन्न होती है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। युवा महोत्सव का संचालन चन्रमोहन ऊखियाल ने किया, जबकि राधे लाल आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। युवा महोत्सव में आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में बुरुवा प्रथम, बणसू द्वितीय, परकण्डी तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी में स्यांसूगढ़ प्रथम व बुरूवा द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर गजेन्द्र चौधरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेन्द्र रावत, बबलू जंगली, विनोद बुरियाल सहित विभिन्न टीमों के प्रतिभागी मौजूद थे।