पांजणा गांव में फैल रही पशुओं में लंपी बीमारी
गांव में आयोजित चौपाल में लोगों ने सीडीओ को बताई समस्याएं
सीडीओ ने किया विकासखण्ड जखोली के पांजणा गांव का भ्रमण
रुद्रप्रयाग। ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकासखंड जखोली के अंतर्गत आने वाले पांजणा गांव का भ्रमण किया। साथ ही चौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी की समस्या से भी सीडीओ को अवगत कराया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांजणा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें दर्ज की, जिसमें 13 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। ग्रामीण धन सिंह गुसाई ने गांव में बिजली के झूलते तारों, ग्रामीण कुंदन सिंह ने दो मकानों के बीच ट्रांसफार्मर हटाने तथा मयाली गुप्तकाशी सडक मार्ग पर स्कबर बनाने, ग्रामीण जबर सिंह रावत ने गांव में पशुओं पर लंपी बीमारी, ग्रामीण प्रकाश लाल ने अपने माता की किसान समान निधि पेंशन, ग्रामीण सूरत सिंह ने ग्रामीण शीला देवी का अंत्योदय कार्ड बनाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु पालन, ग्राम्य विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों सहित आदि विभागीय संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली।

मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के समीप अमृत सरोवर का निर्माण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई गूल निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश चंद्र मैठाणी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती जस्सी देवी, एडीओ उद्यान विभाग विक्रम सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी उत्तम सिंह राणा, एडीओ काॅ-आॅपरेटिव जखोली शशि शुक्ला, प्र. समाज कल्याण अधिकारी महावीर लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह, राउनि प्रेम सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।







