केदारनाथ विधायक ने ग्रामीण युवाओं को बांटी खेल सामग्री
नौनिहालों को सही मार्गदर्शन से मिलेगा बेहतर भविष्य: मनोज
रुद्रप्रयाग। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे नौनिहालों की रूचि खेलों के प्रति जागृत हो सके। यह बात केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने ब्लॉक सभागार में विधायक निधि से नगर पंचायत ऊखीमठ के चारों वार्डों की 10 टीमों को विभिन्न खेलों की सामग्री वितरित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की जा रही है, जिससे गांव के नौनिहाल खेल में रूचि रख सकें। यदि हर नौनिहाल को सही मार्गदर्शन मिले तो खेलों से नौनिहालों का भविष्य संवर सकता है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि विधायक मनोज रावत के प्रयासों से आज पौराणिक जागरों को पुनः जीवित रखने की दिशा में पहल की जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द मैठाणी ने कहा कि खेल सामाग्री मिलने से नौनिहालों में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस मौके पर महावीर सिंह नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष कैलाश पुष्वाण, सभासद रवींद्र रावत, प्रदीप धम्र्वाण, सरला रावत, पूजा देवी, मनीष बगवाडी, कर्मवीर कुवर, नवदीप नेगी, रणजीत रावत, प्रकाश पंवार, दिनेश चन्द्र सेमवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका सहित विभिन्न टीमों के प्रतिभागी मौजूद थे।
फोटो: ग्रामीण टीम को खेल सामग्री वितरित करते केदारनाथ विधायक मनोज रावत
