निहार कंडारी के नाबाद 59 रनों की मदद से कार्तिकेय टीम ने जीता मैच
कल कार्तिकेय और त्रियुगी के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
अगस्त्यमुनि। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित तृतीय अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के पांचवें दिन अपने अंतिम लीग मैच में कार्तिकेय इलेवन एवं अगस्त्य इलेवन ने जीत हासिल की। जहां कार्तिकेय इलेवन इस जीत से फाइनल में पहुंचा, वहीं अगस्त्य मैच जीतकर भी फाइनल में नहीं पहुंच पाया। बुधवार को कार्तिकेय एवं त्रियुगी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

मंगलवार का पहला मैच रूद्रा इलेवल एवं कार्तिकेय इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें कार्तिकेय ने 5 विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रूद्रा की पूरी टीम 17वें ओवर में 90 रन पर ढ़ेर हो गई। रूद्रा के कोई भी बेटर टिक कर नहीं खेल पाया। अर्पित सिंह ने ही थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने 36 रन बनाये। अमन कोटवाल ने 14 रन बनाये। कार्तिकेय की ओर से सुमित एवं प्रदीप ने दो दो विकेट लिए। जवाब में कार्तिकेय की टीम ने निहार कण्डारी के नाबाद 59 रनों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच अगस्त्य इलेवन एवं त्रियुगी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें अगस्त्य ने त्रियुगी को 90 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अगस्त्य की पूरी टीम 26 वें ओवर में 184 रन बनाकर आउट हो गई। अगस्त्य की ओर सबसे अधिक 49 रन गौरव गैरोला ने बनाये।

यशस्वी ने 27, अक्षय ने 13 तथा रितुराज ने 10 रनों का योगदान दिया। त्रियुगी के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की। उनके गेंदबाजों ने 64 अतिरिक्त रन लुटा दिए। जो कि मैच का सर्वोच्च स्कोर भी रहा। केवल धीरज ने कसी हुई गेंदबाजी कर 5 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि प्रियांशु पवार ने 2 विकेट चटकाये। जबाब में त्रियुगी की पूरी टीम 19 वें ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। त्रियुगी की ओर से प्रिंस ने 25, सारांश ने 13 तथा प्रियांशु ने 12 रनों का योगदान दिया। अगस्त्य की ओर से अनूप तथा शिवांशु ने तीन तीन विकेट लिए। पहले मैच में निहार कण्डारी तथा दूसरे मैच में धीरज को मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार दिया गया। मैचों में अंकुश कुमार, सोम भट्ट, सुमित चन्द्रा, गिरीश बिष्ट ने अम्पायर, विपिन कैन्तुरा, किशन, अरविप्द पंवार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, सदस्य हरीश गुसाईं, मनवर नेगी, दीपक रावत आदि रहे।
