केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये अच्छी खबर
यात्रा के मुख्य पड़ाव फाटा में यात्रियों की होगी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
हेल्थ एटीएम में तीस से ज्यादा होंगी शारीरिक जांचे
तीर्थयात्री फाटा में अपनी स्वास्थ्य जांच करवाकर करें केदार बाबा की यात्रा
रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्री यात्रा शुरू करने से पहले मुख्य पड़ाव फाटा में अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवा सकते हैं। फाटा में जनसंकल्प स्मार्ट क्लिनिक यात्रियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ ही दवाईयां वितरित कर रहा है।

क्लिनिक की ओर से यहां पर पहला हेल्थ एटीएम भी लगाया गया है। इस हेल्थ एटीएम में आकर तीर्थयात्री अपनी जांचें करवाने के बाद बाबा केदार की यात्रा के लिए निकल सकते हैं।
बता दें कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रत्येक वर्ष लाखों यात्री आते हैं। केदारनाथ धाम अत्यधिक ऊंचाई पर बसा हुआ है। यहां का मौसम पल-पल में बदलता रहता है और आॅक्सीजन की मात्रा यहां बेहद कम है। ऐसे में जो हार्ट, मधुमेह, डायबिटीज, स्वांस आदि वाले यात्रियों को यात्रा करने में कुछ परेशानी हो सकती हैं। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव फाटा में जनसंकल्प स्मार्ट क्लिनिक पिछले एक साल से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की निःशुल्क जांचे कर दवाईयां वितरित कर रहा है। जनसंकल्प क्लिनिक ने पुरुषोत्तम कृष्णम्मागारु एवं श्री बाला जी कृष्णम्मागारु के मार्ग-दर्शन में फाटा में पहला हेल्थ एटीएम भी स्थापित किया है। इस हेल्थ एटीएम में तीस से ज्यादा शारीरिक जांच मौके पर ही निशुल्क की जा रही हैं।

साथ ही वीडियो संवाद के जरिये विशेषज्ञ चिकत्स्कों से निशुल्क चिकित्स्य परामर्श उपलव्ध करवा कर दवाईंया भी वितरित की जा रही है। जनसंकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास यात्रियों के लिये किसी संजीवनी से कम नहीं है। वैसे तो यात्रा सीजन के दौरान कई स्वास्थ्य कैंप केदारघाटी में लगे रहते हैं और यात्रा सीजन समाप्त होते ही स्वास्थ्य कैंपों का संचालन भी बंद हो जाता है, लेकिन जनसंकल्प फाउंडेशन समाप्त होने के बाद भी केदारघाटी के लोगों को निरंतर अपनी सेवाएं देता है। पिछले यात्रा सीजन में यात्रियों के सेवाएं देने के बाद यात्रा बंद होने पर छह हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांचे कर निशुल्क दवाईयां फाउंडेशन की ओर से वितरित की गई। जनसंकल्प फाउंडेशन केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के भैरव ग्लेशियर, तृतीय केदार तुंगनाथ के मुख्य पड़ाव चोपता और द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर यात्रा के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव में भी हेल्थ एटीएम लगा रहा है। अब जो यात्री केदारनाथ के अलावा इन दोनों धामों की यात्रा पर जाएंगे, उन्हे भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। फाउंडेशन पौड़ी जनपद के कोलाखाल मंे भी हेल्थ एटीएम के जरिये मरीजों की जांच करके निशुल्क दवाईयां वितरित कर रहा है। जनसंकल्प फॉउण्डेशन के संचालन निदेशक नीरज कुमार सिंह ने बताया की अब तक दोनों हेल्थ एटीएम से करीब दस हजार से ज्यादा ग्रामीण एवं यात्री इस सुबिधा का लाभ उठा चुके हैं। जनसंकल्प फाउंडेशन के निदेशक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक दोनों हेल्थ एटीएम से करीब दस हजार से ज्यादा ग्रामीण एवं यात्री इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। आगामी यात्रा सीजन में जनसंकल्प फाउंडेशन की ओर से केदारनाथ यात्रा मार्ग के भैरव ग्लेशियर, तुंगनाथ यात्रा के चोपता और मध्यमहेश्वर यात्रा मार्ग के गौंडार में जिला प्रशासन के सहयोग से सभी यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है।

देश-विदेश के यात्रियों के साथ ही स्थानीय मरीजों को मिल रहा लाभ
रुद्रप्रयाग। जनसंकल्प फाउंडेशन ने श्री पुरुषोत्तम कृष्णम्मागारु एवं श्री बाला जी कृष्णम्मागारू के मार्ग-दर्शन में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित फाटा में पहला हेल्थ एटीएम और दूसरा हेल्थ एटीएम जनपद पौड़ी के कोलाखाल ब्लॉक के पोखरा गांव में पिछले वर्ष मेडोंगो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के साझेदारी से स्थापित किया था। इस हेल्थ एटीएम में तीस से ज्यादा शारीरिक जांच मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध है और वीडियो संवाद के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलव्ध करवा कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित करवाई जा रही हैं।

श्री बाला जी कृष्णम्मागारु ने भारत में पहला हेल्थ एटीएम 2014 में प्रस्तुत किया था। मेडोंगो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष के 10 राज्यों में हेल्थ एटीएम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किये जा रहे हैं, जिसमे आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली, वंदनीय बाला साहेब ठाकरे आपला दवाखाना महाराष्ट्र, संजीवनी क्लिनिक मध्यप्रदेश इसके आलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में हेल्थ एटीएम और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कार्यरत हैं। उत्तराखंड के विपरीत मौसम की परस्थितिओं एवं स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखकर जनसंकल्प फाउंडेशन ने फाटा में केदारघाटी के ग्रामीणों एवं यात्रा के दौरान पूरे भारत वर्ष और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्र खोला है। जब कोई संस्था या सरकार का उपक्रम यहां के निवासियों की मेडिकल एवं दवा की जरूरतों को पूरी नहीं कर पाता और मामूली बुखार तक के लिए लोगों को काफी दूर की यात्रा करनी पड़ती है, तब जरूरत के समय लोगों की सेवा में जन संकल्प क्लिनिक इन मरीजों की सेवा करता है। जन संकल्प क्लिनिक के प्रबंधक संदीप शर्मा ने बताया कि फाटा में खोले गये स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र की जनता के साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हेल्थ क्लिनिक में आकर तीर्थयात्री अपनी जांच कर आगे की यात्रा शुरू कर सकते हैं।








