जखोली आयुष्मान भवः हेल्थ मेले में 291 की हुई जांच
-मेले में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा
-27 सितंबर को सीएचसी अगस्त्यमुनि में लगेगा विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला
रूद्रप्रयाग। आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत शुक्रवार को जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 291 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई , जबकि 25 का अल्ट्रासाउंड किया गया।

सीएचसी जखोली परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल गुसाईं द्वारा किया गया। इस अवसर पर निःक्षय मित्रों द्वारा 05 क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, मेडिसिन आदि विभाग के विशेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। बताया कि हेल्थ मेले में कुल 291 के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 25 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 27 सितंबर को सीएचसी अगस्त्यमुनि में भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सक दल में डा0 विवेक त्यागी, डा0 ललित पाठक, डा0 स्वाती, डा0 फराह सबीर, डा0 सूरज कन्नौजिया, डा0 रंग केनसाई, डा0 हिमांशु बिष्ट, डा0 प्रतिभा नौटियाल व सीएचसी जखोली से डा0 खुशपाल , डा0 राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।

