भाजपा सरकार में महंगाई छू रही आसमान: नेगी
टमाटर 150 के पार तो कई सब्जियां भी सौ से ऊपर उछाल पर
बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी चिंतित,
मध्यम व निम्न वर्ग पर पड़ रही महंगाई की मार’
रुद्रप्रयाग। जहां एक ओर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जनता को लाख सुख सुविधाएं देने के वायदे कर रही है, वहीं बढ़ती बेतहाशा महंगाई ने मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
यहां जारी बयान में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि भले ही भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार बडे़-बड़े होल्डिंगों के माध्यम से अनेक प्रकार के प्रपंच वह झूठ के दावे कर जनता को भ्रमित कर रही है, मगर वर्तमान समय में साग सब्जी फलों के बेतहाशा बढ़ते दामों ने आम आदमी का घरेलू बजट बिगाड़ कर रख दिया है। नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में टमाटर कई स्थानों पर डेढ़ सौ पार कर गया है तो कुछ अन्य महत्वपूर्ण सब्जियां भी सौ पार हो चुकी हैं और फलों के दामों ने भी भारी उछाल मारी है।
वहीं अब आने वाले समय में जमाखोरों द्वारा खाद्य सामग्री में भी उछाल लाया जा सकता है, जिसको लेकर आम आदमी का घरेलू बजट नियंत्रण से बाहर हो सकता है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा सरकार में जहां उत्पादकों को न तो उनकी साग सब्जियों के उचित मूल्य मिल पाते हैं, वहीं बिचैलिए मालामाल हो जाते हैं। बिचैलियों पर भाजपा सरकार की मेहरबानियां के कारण आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। नेगी ने कहा कि सब्जियों और फलों के बेतहाशा बढ़ते दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है और ना ही सब्जियों की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा हैं, जिससे उपभोक्ताओं से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसे में अब जल्द ही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस देहरादून के साथ ही पूरे जिलों और ब्लाॅकों में धरना प्रदर्शन व पुतले दहन कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएगी तथा जनता से फिर भाजपा के झूठे दावों में न फंसने की अपील की जाएगी।